बालाकोट स्ट्राइक पर PAK के मेजर जनरल ने शेयर किया 4 साल पुराना वीडियो, लोगों ने उड़ाया मजाक

Monday, Jul 29, 2019 - 09:22 AM (IST)

नई दिल्ली: गोला-बारूद के अलावा झूठ और फरेब भी सालों से पाकिस्तानी सेना का हथियार रहा है। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर भारत के खिलाफ बढ़-चढ़कर इस हथियार का इस्तेमाल करते रहे हैं। गफूर ने भारत के खिलाफ एक बार फिर से फरेब का इस्तेमाल किया है। आसिफ गफूर ने इंडियन एयरफोर्स के एक रिटायर्ड ऑफिसर के एक पुराने इंटरव्यू का हवाला देते हुए कहा है कि भारत का एक पूर्व एयरफोर्स अधिकारी ही कह रहा है कि 27 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर में भारत असफल रहा था।

आसिफ गफूर ने 4 साल पुराने इस इंटरव्यू का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर डाला है। इस वीडियो को उन्होंने जैसे ही अपने ट्विटर अकाऊंट पर शेयर किया, मिनटों में ही उनके झूठ का पर्दाफाश हो गया। जब इस वीडियो को सर्च किया गया तो पता चला कि यह वीडियो साल 2015 में ही यूट्यूब पर डाला गया था। जबकि इस वीडियो में वीर चक्र और कीर्ति चक्र से सम्मानित एयर मार्शल डेंजिल कीलोर 1962 और 1965 के युद्ध के बारे में बता रहे हैं। वहीं लोगों ने इस झूठे वीडियो पर खूब मजे भी लिए।

Seema Sharma

Advertising