J&K: पर्यटकों का स्वागत करने को तैयार एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, इस तारीख से कर सकेंगे दीदार

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 06:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: डल झील और जबरवन पहाड़ियों के बीच स्थित ‘इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन' अगले सप्ताह से पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है, क्योंकि एशिया के इस सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में रंग-बिरंगे फूल खिल चुके हैं। ट्यूलिप गार्डन के प्रभारी इनाम-उल-रहमान ने कहा, ‘‘ट्यूलिप उद्यान को पर्यटकों के लिए खोलने से पहले हम बागवानी, अभियांत्रिकी, कवकनाशक शोधन, पोषक तत्व छिड़काव जैसी छोटी-मोटी तैयारियां करते हैं और वह जारी है।''
PunjabKesari
पूरे देश में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका यह गार्डन 19 मार्च को आम लोगों के लिए खोला जाएगा। इसे सिराज बाग के नाम से भी जाना जाता है। यहां विविध रंगों के 15 लाख ट्यूलिप के अलावा गुलाबी तुरसावा, डैफोडिल, मस्कारा और सिकलेमेन जैसे अन्य वसंती फूल लोगों का चित्त हरेंगे। रहमान ने कहा, ‘‘हर साल हम इस गार्डन का विस्तार करते हैं और नयी-नयी किस्में यहां हैं।
PunjabKesari
इस साल हमने फाउंटेन चैनल का विस्तार किया है.... इसे दुनियाभर में बागवानी पेशेवर अंदाज में एक मिसाल कायम करना चाहिए।'' उन्होंने कहा कि इस साल पीले, लाल, गहरे लाल, बैंगनी, सफेद एवं अन्य रंगों के ट्यूलिप सतरंगी नजारा पेश करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जबरवन पहाड़ियों की तलहटी में बसा यह उद्यान एक अदभुत नजारा पेश करता है। यही कारण है कि लोग इसे पसंद करते हैं।''
PunjabKesari
गार्डन के सुपरवाइजर मुश्ताक अहमद मीर ने कहा कि ट्यूलिप गार्डन में तैयारी जोरशोर से चल रही है और अगले रविवार से इसके खुल जाने की संभावना है। उन्होंने इस सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद जताते हुए कहा, ‘‘दिन-रात काम चल रहा है। कश्मीर के बाहर से इस गार्डन के खुलने के बारे में ढेरों सवाल हमारे पास आ रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल बहुत अच्छा सीजन रहा था, क्योंकि दो लाख पर्यटक आये थे। हमें आशा है कि यह साल और बेहतर रहेगा।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News