दौड़ेगी कारें, होंगे खेल मैदान और होटल...केरल में तैयार हो रहा एशिया का सबसे लंबा ड्राइव-इन बीच
punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 03:19 PM (IST)
नेशनल डेस्क. केरल के कन्नूर जिले के मुजप्पिलंगड में एशिया का सबसे लंबा ड्राइव-इन बीच बनकर तैयार हो रहा है। इस खास बीच पर आप समुद्र तट पर फराटे से अपनी कार चला सकते हैं। इस प्रोजेक्ट में 4 किलोमीटर लंबा रेतीला रोड कंक्रीट के बेस पर बनाया गया है।
ड्राइव-इन बीच के साथ-साथ यहाँ कई अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध होंगी। इसमें पैदल चलने के लिए रास्ते, खेल मैदान, कियोस्क और होटल बन रहे हैं। इसके अलावा वॉटर स्पोर्ट्स, पैरासेलिंग, पावर बोटिंग और माइक्रोलाइट फ्लाइट्स जैसी एडवेंचर एक्टिविटी की सुविधाएं भी मिलेंगी।
यह प्रोजेक्ट 233 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है और इसका 75% काम पूरा हो चुका है। नवंबर में इस प्रोजेक्ट के 2 किलोमीटर के हिस्से को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। बाकी काम जनवरी 2025 तक पूरा हो जाएगा। केरल सरकार इस प्रोजेक्ट को इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड के जरिए विकसित कर रही है।