रिश्वत लेते हुए एएसआई विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 09:08 PM (IST)


चंडीगढ़, 9 नवंबर (अर्चना सेठी)  पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम के तहत शनिवार को तरनतारन जिले के थाना गोइंदवाल साहिब में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) भूपिंदर सिंह को 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।

 

विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी को दिलबाग सिंह निवासी गाँव धूंदा, तहसील खडूर साहिब द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुँच कर अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त पुलिसकर्मी ने निचली अदालत में चल रहे पुलिस केस में शिकायतकर्ता के पक्ष में रिकॉर्ड पेश करने के बदले में 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसमें उक्त पुलिसकर्मी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस संबंध में पुलिस कर्मचारी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News