दरवाजे को प्रणाम कर दफ्तर में घुसे नए स्वास्थ्य राज्य मंत्री, सभी के लिए करवाई पूजा

Tuesday, Sep 05, 2017 - 02:00 PM (IST)

नई दिल्लीः नए स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। वहीं दफ्तर में अंदर जाने से पहले चौबे ने दरवाजे को प्रणाम किया और सबको स्वस्थ रखने के लिए पूजा भी रखी गई। चौबे के दफ्तर के अंदर जाते ही ‘सियापति रामचंद्र की जय’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे गूंजने लगे। वहीं पदभार संभालने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। जब उनसे गोरखपुर में मारे गए बच्चों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा शरीर पंचतत्व से बना है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसलिए स्वस्थ रहना काफी जरूरी है।

चौबे स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा की सहायता के लिए राज्य मंत्री के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। चौबे के अलावा नड्डा की दूसरी सहयोगी अनुप्रिया पटेल हैं। चौबे को फग्गन सिंह कलसुते की जगह पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री बनाया गया है। चौबे के साथ जेपी नड्डा और पटेल भी दफ्तर पहुंचे और मिलकर पूजा की। उन्होंने कहा कि यह पूजा सिर्फ उनके अकेले के लिए नहीं बल्कि सभी स्टॉफ के लिए है क्योंकि आरोग्य मंत्री होने के नाते मैं चाहता हूं कि सब स्वस्थ रहें। 2013 में जब उत्तराखंड में बाढ़ आई थी तब चौबे केदारनाथ में ही थे और बाकी लोगों के साथ वे भी परिवार सहित फंस गए थे।

Advertising