प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचा ये फेमस एक्टर, बोला- आपकी एक दृष्टि पड़ी तो मैं शुद्ध हो जाऊंगा

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 08:58 PM (IST)

नई दिल्ली: अभिनेता आशुतोष राणा ने हाल ही में प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की, जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आशुतोष राणा प्रेमानंद महाराज के साथ एक दिलचस्प बातचीत करते नजर आ रहे हैं। आशुतोष ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया, जिसमें वे महाराज के साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं और अपना अनुभव साझा कर रहे हैं।

महाराज को शिव तांडव भी सुनाया
आशुतोष राणा ने बताया कि उनकी पत्नी और बेटा भी प्रेमानंद महाराज के भक्त हैं। साथ ही, उन्होंने महाराज को शिव तांडव भी सुनाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि आशुतोष ने महाराज से मुलाकात करते हुए अपना परिचय दिया और बताया कि ‘दद्दा जी’ उनके गुरु रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे एक अभिनेता हैं और अभिनय करते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aalok Shrivastav (@aalokshrivastav)


आपकी एक दृष्टि पड़ी तो मैं शुद्ध हो जाऊंगा
आशुतोष राणा ने कहा, “मैं अभिनेता हूं, महाराज जी। मुझे यह इच्छा थी कि आपके दर्शन हो जाएं। जो हम अपने सिद्धों से सुनते हैं, एक निष्ठा और भक्ति का संदेश... अगर आपकी दृष्टि पड़ जाए तो सब कुछ शुद्ध हो जाएगा।” इस बात को सुनकर प्रेमानंद महाराज हंसी में आ गए। इसके बाद, आशुतोष ने बताया कि उनकी पत्नी भी अभिनेत्री हैं और उनका छोटा बेटा भी महाराज का भक्त है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने महाराज के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। इस पर महाराज ने कहा कि यदि शरीर अस्वस्थ है लेकिन मन स्वस्थ है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वे खुद भी डायलिसिस करवा रहे हैं, लेकिन उनका मन पूरी तरह स्वस्थ है।
PunjabKesari
महाराज की लंबी उम्र की कामना की 
आशुतोष राणा ने महाराज की बातों का सम्मान करते हुए कहा कि महाराज को देखकर लगता नहीं है कि वे शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं और उन्होंने उनकी लंबी उम्र की कामना की। इसके बाद आशुतोष राणा ने महाराज को शिव तांडव सुनाया और उन्हें नर्मदेश्वर शिवलिंग, लाल चंदन और इत्र के रूप में आशीर्वाद भी दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News