अशोक गहलोत ने लगाया BJP पर जासूसी का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 03:49 PM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात कांग्रेस के प्रभारी तथा राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा कि भाजपा को इस बात से क्या लेना देना है कि हार्दिक पटेल राहुल गांधी से अथवा उनसे मिलते हैं अथवा नहीं मिलते। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा की सरकार पर विरोधियों की निगरानी के लिए सुरक्षा एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया। गांधी की यहां की सोमवार की यात्रा से पहले ताज होटल में हार्दिक के पिछले दरवाजे से देर रात अंदर जाने और एक बैग लेकर बाहर निकलने के सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने और उनके राहुल से गुपचुप मुलाकात की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर गेहलोत ने पत्रकारों से कहा,‘भाजपा का इससे क्या लेना देना कि हार्दिक राहुल से अथवा मुझसे मिले कि नहीं।

वह विरोधियों की निगरानी के लिए सुरक्षा एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। इसमें इन एजेंसियों का कोई दोष नहीं। उन पर इसके लिए दबाव सरकार बना रही है।‘ उधर गुजरात के उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने गेहलोत के इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि राहुल गांधी अथवा अन्य अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा में लगी एजेंसी का दायित्व उनके ठहरने के स्थान की पूरी पड़ताल करने का होता है। इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं होती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News