आसाराम बोले, जो मेरे नाम से चंदा मांगे उसे मारो जूते

Saturday, Jan 23, 2016 - 04:28 PM (IST)

जोधपुर: यौन उत्पीडऩ के आरोपी आसाराम मामला को आज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान जब आसाराम से चंदा एकत्र करने के मामले में सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई मेरे नाम से चंदा मांगता है, तो उसे जूते मारो। मेरे नाम से बाजार में चन्दा वसूल करने वाले लोग फर्जी है। हमारे यहां से किसी प्रकार का चन्दा नहीं मांगा जाता। 

दरअसल, शहर में इन दिनों कुछ लोग एक रसीद बुक लेकर आसाराम के नाम से चंदा एकत्र कर रहे है। इस बारे में पूछे जाने पर कोर्ट में प्रवेश करते समय आसाराम ने साफ कहा कि उनके आश्रम के लोग बाजार में घूमकर चंदा एकत्र नहीं करते। यदि कोई उनके नाम से ऐसा कर रहा है तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाए। ताकि भविष्य में कोई दूसरा आदमी ऐसी हिम्मत नहीं कर सके।

वहीं, यौन उत्पीडऩ मामले में आसाराम के साथ सह आरोपी शरद चन्द को आज जब पुलिस के जवानों ने रोककर अपने बारे में जानकारी देने को कहा, तो आसाराम ने उसे देख लिया। उन्होंने पुलिस के जवानों से कहा कि यहां पर नए आए हो क्या। यह आदमी रोजाना आता है। इसे आना दिया जाए। इसके बाद पुलिस ने शरद को कोर्ट में जाने दिया।

Advertising