आसाराम को नहीं मिली राहत, उम्रकैद की सजा पर रोक लगाने की याचिका खारिज

Monday, Sep 23, 2019 - 12:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नाबालिग से यौन शोषण के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही है।  राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम की उम्रकैद की सजा पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया है। 

जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस विनीत कुमार माथुर की विशेष बेंच ने सोमवार को यह फैसला सुनाया। सुनवाई के दौरान आसाराम के वकील ने पीड़िता की उम्र और पॉक्सो एक्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीड़िता नाबालिग नहीं थी। इस पर बेंच ने कहा कि ट्रायल कोर्ट अपना फैसला सुना चुकी है।अब सजा के खिलाफ दायर याचिका पर जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई होगी। 

बता दें कि आसाराम को पिछले साल जोधपुर अदालत ने यूपी के शाहजहांपुर की नाबालिग युवती से बलात्कार के मामले में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा आसाराम पर एक और मामले में भी शिकंजा कसा हुआ है। 


 

vasudha

Advertising