आसाराम को नहीं मिली राहत, उम्रकैद की सजा पर रोक लगाने की याचिका खारिज

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 12:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नाबालिग से यौन शोषण के मामले में जोधपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहे आसाराम की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही है।  राजस्थान हाई कोर्ट ने आसाराम की उम्रकैद की सजा पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया है। 

PunjabKesari

जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस विनीत कुमार माथुर की विशेष बेंच ने सोमवार को यह फैसला सुनाया। सुनवाई के दौरान आसाराम के वकील ने पीड़िता की उम्र और पॉक्सो एक्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीड़िता नाबालिग नहीं थी। इस पर बेंच ने कहा कि ट्रायल कोर्ट अपना फैसला सुना चुकी है।अब सजा के खिलाफ दायर याचिका पर जनवरी के दूसरे सप्ताह में सुनवाई होगी। 

PunjabKesari

बता दें कि आसाराम को पिछले साल जोधपुर अदालत ने यूपी के शाहजहांपुर की नाबालिग युवती से बलात्कार के मामले में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा आसाराम पर एक और मामले में भी शिकंजा कसा हुआ है। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News