आसाराम ने कहा- मैं रहूं या नहीं मेरा आशीर्वाद हमेशा रहेगा

Thursday, Jun 09, 2016 - 11:57 AM (IST)

जोधपुर: नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार के आरोप में जेल में बंद आसाराम को बुधवार को व्हीलचेयर पर सेशन न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट के बाहर भी आसाराम समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा, लेकिन पुलिस ने उन्हें आसाराम तक पहुंचने नहीं दिया।

दुनियां में सब मेहमान
इस दौरान आसाराम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं रहूं या नहीं साधकों को मेरा आशीर्वाद रहेगा। मैं यहां आया तो दो बीमारी थी, फिर 6 हुई और अब 8 हो गई हैं। इस दुनियां में सब मेहमान हैं। उन्होंने कहा कि ये बीमारियां भी मेहमान हैं। इनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। जो घबराए वो इंसान नहीं है। ये बीमारियां तो कुछ दिन की मेहमान हैं। मैं इनसे नहीं डरता हूं। मेरे समर्थक धैर्य रखें।

अब 14 को होगी सुनवाई
सुनवाई के दौरान आसाराम के अधिवक्ताओं ने जिरह के लिए और समय मांगा, जिस वजह से सुनवाई टाल दी गई। अब मामले में 14 जून को अगली सुनवाई होगी। आसाराम के कई समर्थक कोर्ट परिसर के बाहर और अंदर एकत्र हो गए, जिसके बाद पुलिस ने कई समर्थकों को हिरासत में ले लिया।

Advertising