असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर मुद्दे पर सरकार को घेरा, कहा- बीजेपी को सिर्फ अपने वोट बैंक से मतलब

Thursday, Jun 02, 2022 - 07:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार इतिहास से सबक नहीं ले रही है। उन्होंने हमला करते हुए कहा कि सरकार कश्मीरी पंडितों को चुनावी मुद्दों के रूप में देखती है, न कि इंसानों के रूप में।

ओवैसी ने कहा कि सरकार वही गलती दोहरा रही है, जो 1989 में की गई थी। तब भी कश्मीर के स्थानीय राजनेताओं को बोलने की अनुमति नहीं दी गई थी। मौजूदा सरकार भी यही गलती कर रही है।

ओवैसी ने कहा कि 1987 के चुनावों में हुई धांधली के परिणाम 1989 में देखे गए। सरकार कश्मीरी पंडितों को चुनावी मुद्दों के रूप में देखती है, न कि इंसानों के रूप में। सरकार स्थानीय राजनेताओं को बोलने नहीं देती, ऐसी चीजें आतंकवाद को रास्ता दे रही हैं। इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार पर है, मैं इसकी निंदा करता हूं।

Yaspal

Advertising