CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, कानून पर रोक लगाने के लिए दायर करवाई याचिका

Saturday, Mar 16, 2024 - 02:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने CAA के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करवाई है। उन्होंने इस CAA कानून को लागू न किए जाने की डिमांड पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।   

ओवैसी द्वारा दायर करवाई गई याचिका में डिमांड की गई है कि सीएए कानून के अंर्तगत किसी को भी नागरिकता संशोधन कानून की धारा 6बी के तहत नागरिकता न दी जाए। उन्होंने इस कानून को संविधान के खिलाफ बताया है।   

ओवैसी का तर्क है कि मोदी सरकार का कानून संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा, 'चार साल पहले मोदी सरकार द्वारा बनाया गया यह कानून संविधान के खिलाफ है। आप धर्म के आधार पर कानून नहीं बना सकते। इस पर सुप्रीम कोर्ट के कई फैसले हैं। सीएए समानता के अधिकार के खिलाफ है।'

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2019 में सीएए को संसद द्वारा पारित किया गया था। इस संबंध में सोमवार को नोटिफिकेशन जारी करते हुए पूरे देश में लागू कर दिया गया है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट रोक लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर 19 मार्च को सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया है।

 

 

Radhika

Advertising