हिजाब मामले पर ओवैसी ने मोदी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

Tuesday, Feb 15, 2022 - 12:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हिजाब मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है। जिस बीच नेताओं की सियासत भी शुरू हो गई है। वहीं इस बीच एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने आयरलैंड का हवाला देकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
 

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि 2019 में आयरलैंड ने पुलिस वर्दी में हिजाब और पगड़ी की इजाजत दी थी. मोदी सरकार ने फैसले को प्रवासी भारतीयों के हित में बताते हुए उसका स्वागत किया था. अगर आयरलैंड के लिए ये ऐतिहासिक था तो कर्नाटक की बच्चियों से तकलीक क्यों? उनकी डिग्निटी की धज्जियां क्यों उड़ाई जा रही हैं?
 

बता दें कि पिछले की दिनों से कर्नाटक में हिजाब मामला विवादों में है जो अब राजनीतिक रंग ले चुका है। कई राजनीतिक पार्टियां स्कूल-कॉलेजों में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनने की वकालत कर रही हैं तो वहीं सत्ताधारी बीजेपी ने स्कूल-कॉलेजों में यूनिफॉर्म की हिमायत की है। इस बीच कई नेता भी इस मामले पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। 

Anu Malhotra

Advertising