भाजपा की कोर मीटिंग पर बोले नेता, हमारा मकसद 35ए नहीं बल्कि परिसीमन और चुनाव हैं

Tuesday, Jul 30, 2019 - 12:23 PM (IST)

 श्रीनगर : भारतीय जनता पार्टी ने अनुच्छेद 35ए को हटाने की बातों को महज अफवाह करार दिया है। पार्टी ने कहा कि कोर ग्रुप की बैठक का उद्देश्य परिसीमन आयोग और विधानसभा चुनाव हैं और राज्य में विधानसभा चुनाव करवाने की बात को अंतिम रूप दिया जाना है। 


पार्टी के महासचिव आशोक कौल ने कहा कि बात अगर आर्टिकल 35ए की है तो अभी फिलहाल यह हमारे एजेंडे में नहीं है। हम जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव चाहते हैं और साथ ही जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में परिसीमन के माध्यम से बराबरी चाहते हैं। भाजपा भी अब विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है तो कोर ग्रुप की बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है।


आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से अफवाह फैली है कि सरकार आजादी के दिन यानि कि 15 अगस्त को 35ए हटा सकती है। इस संदर्भ में राजनीति गलियारों में भी हडक़ंप मचा हुआ है। कश्मीर के नेत इसका विरोध कर रहे हैं और जम्मू में फिलहाल खामोशी है। 
 

Monika Jamwal

Advertising