विवादों में घिरे NCB निदेशक, मंत्री ने कहा- असली नाम ''समीर दाऊद वानखेड़े''

Monday, Oct 25, 2021 - 02:45 PM (IST)

मुंबई-  महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक NCB के मंडल निदेशक समीर वानखेड़े को लेकर खूब सुर्खियों में है। हाल ही में नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर बाॅलीवुड से वसूली का आरोप लगाया था जिसके बाद अब सोमवार को नवाब मलिक ने दावा किया कि समीर वानखेड़े ने अपने जन्म प्रमाणपत्र समेत जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया।

दरअसल, नवाब मलिक ने बर्थ सर्टिफिकेट की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'Sameer Dawood Wankhede का यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा.' एक अन्य तस्वीर भी शेयर की गई जिसके साथ लिखा गया, 'पहचान कौन?'

वहीं, समीर वानखेड़े ने मंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि उनका यह कदम अपमानजनक और उनके परिवार की निजता पर हमला है। वानखेड़े ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों में मंत्री ने जो काम किए हैं उसने मुझे और मेरे परिवार को अत्यधिक मानसिक और भावनात्मक दबाव में ला दिया है।

दरअसल, नवाब मलिक द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में एनसीबी अधिकारी के पिता का नाम दाऊद दिखाया गया है, वहीं धर्म की जगह पर 'मुस्लिम' लिखा है। वानखेड़े ने कहा कि उनके पिता का नाम ज्ञानदेव है जो एक आबकारी अधिकारी थे।  

जानकारी के लिए बता दें कि नवाब मलिक ड्रग्स केस में अपने दामाद की गिरफ्तारी के बाद से ही वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं। मलिक ने दावा किया था कि एनसीबी अधिकारियों ने उनके दामाद पर गलत आरोपों में मुकदमा दर्ज किया और उनके पास से कोई प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद नहीं किया गया। राकांपा प्रवक्ता मलिक ने हाल में दावा किया था कि उनकी सरकार जल्द ही वानखेड़े को जेल पहुंचाएगी।

 25 करोड़ की डील पर हो रही थी बात 
बता दें कि इससे पहले आर्यन संग सेल्फी वाले किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर सैल ने समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। प्रभाकर सैल का दावा था कि शाहरुख के बेटे को छोड़ने के लिए 25 करोड़ की डील पर बात हो रही थी और आखिर में 18 करोड़ में डील फाइनल हुई थी, जिसमें से 8 करोड़ समीर वानखेड़े को जाना था।

Anu Malhotra

Advertising