जमानत पर रिहा होने के बाद भी नहीं थम रहा आर्यन खान ड्रग्स केस, मुख्य गवाह का आज होगा बयान दर्ज

Thursday, Nov 11, 2021 - 10:32 AM (IST)

मुंबई: क्रूज ड्रग्स केस में जमानत पर रिहा हुआ बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान केस में आज   मुख्य गवाह प्रभाकर सैल NCB दफ्तर जाकर बयान दर्ज कराएंगे। वहीं वहीं, इस मामले में NCB विजिलेंस चीफ ने दावा किया है कि एक टीम जल्द शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी  से पूछताछ करेगी।

 
एनसीबी के एक अधिकारी के अनुसार,  सैल अपने वकील तुषार खंडारे के साथ उपनगर बांद्रा में सीआरपीएफ के भोजनशाला में पहुंचे थे,  एनसीबी के उपमहानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में एनसीबी की एसआईटी टीम सोमवार सुबह दिल्ली से यहां पहुंची थी,  ज्ञानेश्वर सिंह एनसीबी के मुख्य सतर्कता अधिकारी भी हैं। 
 

बता दें कि एनसीबी के गवाह केपी गोसावी का बॉडीगार्ड होने का दावा करने वाले सैल ने पिछले महीने एक हलफनामे में आरोप लगाया था कि उन्होंने गोसावी को एनसीबी की ओर से आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद 25 करोड़ रुपए में समझौता करने पर चर्चा करते हुए सुना था. सैल ने आरोप लगाया कि गोसावी ने कहा था कि समझौते की धनराशि में से 8 करोड़ रुपए एनसीबी के मुंबई मंडल के निदेशक समीर वानखेड़े को दिए जाने हैं, वानखेड़े ने इन आरोपों से इनकार किया है। इसी के चलते आज प्रभाकर सैल आड अपना बयान दर्ज कराएंगे। 

Anu Malhotra

Advertising