दिल्ली की सीमाओं पर 12 स्वागत द्वार बनाएगी केजरीवाल सरकार

Sunday, Dec 30, 2018 - 05:37 PM (IST)

नई दिल्ली: आप सरकार ने अगले वर्ष तक राष्ट्रीय राजधानी की सीमा में प्रवेश के 12 बिन्दुओं पर ‘स्वागत द्वार’ बनाने का फैसला लिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी। सिसोदिया ने बताया कि ‘स्वागत द्वार’ नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, सोनीपत, कड़कडड़ूमा, बहादुरगढ़, बादली, गुरुग्राम, कुंडली और गाजीपुर में बनेंगे।

इसका लक्ष्य दिल्ली में प्रवेश करने वालों को आकर्षक और खुशनुमा दृश्य प्रदान करना है। उन्होंने कहा,‘दिल्ली में करीब 127 छोटे प्रवेश बिन्दु हैं। मैंने 12 मुख्य सीमा प्रवेश बिन्दुओं पर ‘स्वागत द्वार’ बनाने के डीटीटीडीसी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’इन द्वारों के ऊपर ‘दिल्ली में स्वागत है’ लिखा होगा। 

shukdev

Advertising