अचानक जीटीबी अस्पताल पहुंचे केजरीवाल, मरीजों ने बताई समस्याएं

Thursday, Jan 18, 2018 - 05:16 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत का पता लगाने के लिए आज यहां गुरु तेगबहादुर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों ने सीएम को अपनी समस्याएं भी बताई। केजरीवाल ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए कहा कि मैंने आज जीटीबी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। 

 


अस्पताल में कांउटरों और दवा बिक्री केन्द्रों की संख्या बढ़ाने की दरकार है। अल्ट्रासाउंड मशीनों की भी कमी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उन्होंने कई मरीजों से बात की। मरीजों का कहना था कि उन्हें दवाएं मिलने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। केजरीवाल ने कहा कि अस्पताल में 70 फीसदी मरीज दिल्ली के बाहर से हैं। इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्यनेन्द्र जैन भी मौजूद थे।

 

Advertising