केरला के CM से मिले केजरीवाल, कहा- बीजेपी के खिलाफ सब साथ आएं

Wednesday, Apr 19, 2017 - 02:12 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मुलाकात की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि देश में विरोध और असहमति को जिस तरीके से दबाने की कोशिश हो रही है, उन ताकतों के खिलाफ सबको साथ आने की जरूरत है। उन्होंने कहा, यह मुलाकात अच्छे संबंधों के तहत हुई है और इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए। 

दरअसल केजरीवाल से मुलाकात के बाद केरल के मुख्यमंत्री ने कहा, लगता है केंद्र की सरकार दिल्ली की सरकार को चुनी हुई सरकार नहीं मानती और उसे अपने अधीन मानती है। वह दिल्ली सरकार का समर्थन करते हैं। नए उभरते गठबंधन के सवाल पर पिनराई विजयन ने कहा कि बीजेपी जैसी ताकतों के खिलाफ सभी पार्टियों को साथ आने की जरूरत है। लेकिन बिना कांग्रेस के, क्योंकि कांग्रेस के नेता क्चछ्वक्क में ही जा रहे हैं। बता दें कि सीपीएम सिर्फ त्रिपुरा और केरल में सत्ता में है जबकि आम आदमी पार्टी दिल्ली के अलावा सिर्फ पंजाब में ही मजबूत स्थिति में है। ऐसे में देश में एक भूमिका में ऐसे छोटे दलों के साथ आने के बावजूद भी किसी गठबंधन की बड़ी तस्वीर सामने दिखाई नहीं पड़ती हैं।

Advertising