CNG घोटाले पर बोले कपिल मिश्रा, 10 हजार गाड़ियों में लगी नकली CNG किट

Friday, Jun 02, 2017 - 12:19 PM (IST)

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल और दिल्‍ली सरकार पर कपिल मिश्रा द्वारा आरोप लगाए जाने का सिलसिला जारी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर आज दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा प्रेस वार्ता में सीएनजी घोटाले में खुलासा करते हुए कहा कि 10 हजार गाडिय़ों में नकली सीएनजी किट लगी है। ऐसी गाडिय़ों में कभी भी दुर्घटना हो सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि चीन के माल को कनाडा का माल बता कर बेचा जा रहा है। 


गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली कैबिनेट के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की शिकायत पर एसीबी ने दिल्‍ली में तीन गोदामों में छापेमारी की था। इन गोदामों में दवा कंपनियों ने दवाइयां रखी थीं। दरअसल, कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार की ओर से 300 करोड़ रुपए की एक्सपायरी दवाएं खरीदने और घोटाले का आरोप लगाया था।

 

Advertising