दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने दिया EC को चैलेंज

Monday, Apr 03, 2017 - 07:42 PM (IST)

नई दिल्ली: ईवीएम से छेड़छाड़ के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्हाेंने कहा कि कुछ मशीनों में गड़बड़ी की गई है। हम चुनाव आयोग से अपील करते है कि इसके अंदर जो भी सॉफ्टवेयर था उसको पब्लिक किया जाए। साथ ही यह भी बताया जाए कि इसे किस कंपनी ने बनाया है कि और इसमें किस तरह की गड़बड़ी की गई थी। यह पूरे देश की आस्था का सवाल है, इससे बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है और चुनाव आयोग इसे दबाने की कोशिश कर रहा है।  केजरीवाल ने चुनाव आयोग काे चैलेंज किया कि वो अपने अधिकारी की निगरानी में उन्हें ईवीएम दें, हमारे सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट आपको बता देंगे कि इसमें सॉफ्टवेयर कौन सा है और इसमें छेड़छाड़ की गई है। 

45 दिन से पहले मशीन नही हटा सकता EC
केजरीवाल ने चुनाव अायाेग काे निष्पक्ष वोटिंग के लिए पेपर बैलेट का इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए कहा, हमारे पास वीडियो है लेकिन अब इसे दिखाने का मतलब नही, क्योंकि चुनाव आयोग ने मान लिया है कि यूपी चुनाव में इस्तेमाल हुई ईवीएम मशीने मध्यप्रदेश उपचुनाव में भेजी गई थी। उन्हाेंने कहा, कानून यह कहंता है चुनाव नतीजों के 45 दिन से पहले मशीन कोई हटा नही सकता है, लेकिन चुनाव आयोग की ऐसी क्या मजबूरी थी कानपुर से ये मशीने मध्यप्रदेश भेजी गई। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अगर एक मशीन में गड़बड़ी की गई है तो बाकी मशीनों के साथ भी ऐसा हो सकता है।

Advertising