...फिर कहते हैं केजरीवाल लड़ता बहुत है, दिल्ली CM और LG के बीच फिर ठनी
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 12:41 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच तनातानी जारी है। इस बीच केजरीवाल ने ट्वीट कर निशाना साधते हुए लिखा कि फिर कहते हैं केजरीवाल लड़ता बहुत है। दिल्ली की फ़्री बिजली को बंद करने के लिए साज़िश रची जा रही है, लेकिन हम इनकी साज़िश को कभी सफल नहीं होने देंगे. दिल्ली की जनता के हक़ के लिए केजरीवाल चट्टान की तरह खड़ा मिलेगा. LG साहब, बाद में कृपया ये मत कहिएगा कि मर्यादाएं टूट रही हैं।