केजरीवाल के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस ने दिए शून्य अंक

Saturday, Feb 13, 2016 - 06:57 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में आप सरकार के एक साल पूरे होने की पूर्वसंध्या पर कांग्रेस ने आज उसे शून्य अंक देते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार विकास और सुशासन की बजाए राजनीति में लिप्त है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा, ‘‘मैं केजरीवाल सरकार को शून्य अंक देता हूं क्योंकि मैं माइनस अंक नहीं दे सकता।’’ साथ ही कहा, आप सरकार का पहला साल केंद्र सरकार और अन्य एजेंसियों के साथ ‘‘टकराव’’ और अपनी ‘‘नाकामियां’’ दूसरों के सिर मढऩे का रहा।   
 
अरविंद केजरीवाल नेतृत्व वाली सरकार पर बिंदुवार प्रस्तुति देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अपनी शासन व्यवस्था और अपने वादों को पूरा नहीं करने की नाकामी की तरफ से ध्यान हटाने के लिए आप सरकार केंद्र और अन्य एजेंसियों से टकराव कर दूसरों पर दोष मढ अपनी जिमेदारी से बचती रही।’’ 
 
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) केजरीवाल सरकार की वर्षगांठ को ‘छलावा दिवस’ के तौर पर मनाएगी और कल राजघाट से मार्च निकाला जाएगा। माकन ने सत्ता में आने के लिए आप पर अपने सिद्धांतों से ‘‘समझौता’’ करने और लोकपाल की अब तक की सबसे कमजोर संस्था लाकर ‘‘चालबाजी’’ करने का आरोप लगाया। 
Advertising