नहीं बाज आ रहा है ड्रैगन, भारतीय सीमा में 6 किलोमीटर अंदर तक घुसे चीनी सैनिक

Monday, Apr 09, 2018 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावे करना वाले चीन ने एक बार फिर क्षेत्र में घुसपैठ की है। खुफिया रिपोर्टस के मुताबिक चीनी सौनिक लद्दाख में पैंगोग झील के पास भारतीय सीमा में 6 किलोमीटर अंदर तक घुस आए, इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने दी है। 

चीन ने की सबसे ज्यादा घुसपैठ की कोशिशें 
इस साल चीन ने लद्दाख सेक्टर में सबसे ज्यादा घुसपैठ की कोशिशें की हैं। चीन ने पिछले एक महीने से 20 बार भारत चीन सरहद पर घुसपैठ की।  रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने उत्तरी पैंगोंग झील के पास गाड़ियों के जरिए 28 फरवरी , 7 मार्च 2018 को घुसपैठ की थी।  ITBP ने इसका विरोध भी किया। पैंगोग झील के पास चीन ने 3 जगह घुसपैठ की। घपसपैठ के दैरान चीनी सैनिक 6 किलोमीटर तक सीमाममें अंदर आ गए थे। पैंगोग में पिछले साल भी अगस्त महीने में चीनी सैनिकों ने भारतीय सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की थी।

Anil dev

Advertising