अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में गए

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 08:37 PM (IST)

ईटानगरः अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि वह मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित हो गये और फिलहाल नयी दिल्ली में घर में पृथक-वास में हैं। खांडू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘ मैंने आरटी-पीसीआर जांच करायी है और मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। मुझमें बीमारी के लक्षण नजर नही आ रहे हैं और मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। '' उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने आप को पृथक वास में कर लिया है और वह उन सभी से मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करने का अनुरोध करते हैं जो उनके संपर्क में आये हैं। खांडू 12 सितंबर को सरकारी यात्रा पर राष्ट्रीय राजधानी गये थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News