अरुणाचल प्रदेशः सेना वाहन दुर्घटना में 1 जवान की मौत, 7 घायल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 11:08 PM (IST)

ईटानगरः अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में बुधवार सुबह सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक सैनिक की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने यह जानकारी दी।
आईटीबीपी के वक्तव्य में कहा कि यह हादसा मौसम की खराब स्थिति के कारण पांगो और पालसी के बीच हुई। घटना की सूचना मिलते ही आईटीबीपी के जवान आपातकालीन बचाव सामग्री के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सैनिकों का तत्काल उपचार शुरू किया।
आईटीबीपी ने कहा कि इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल सात जवानों की स्थिति स्थिर बनाने में मदद की गयी। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।