वित्त मंत्री अरूण जेतली का बयान, नहीं अाएंगे 1000 रुपए के नाेट

Thursday, Nov 17, 2016 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि अब एक हजार रुपए के नए नोट नहीं आएंगे और आज 22500 एटीएम तकनीकी तौर पर अद्यतन हो जाएंगें। सूत्रों के अनुसार जेटली ने एक हजार रुपए और 500 रुपए के नोटों का प्रचलन बंद किए जाने से उपजी स्थिति की यहां समीक्षा की है जहां बताया गया है कि धीरे धीरे भीड़ में कमी आ रही है। इसके बाद  जेटली ने कहा कि देश में दो लाख से अधिक एटीएम है और आज तक 22500 एटीएम तकनीकी तौर पर अद्यतन हो जाएंगे।

किसानों को राहत 
उन्होंने कहा कि एक हजार रुपए के नए नोट जारी नहीं किए जाएंगे और जिनकी शादी है उनके माता या पिता को 2.5 लाख रुपए तक निकालने की छूट दिए जाने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही किसानों को राहत पहुंचाने के उनके लिए भी छूट की घोषणाएं की गई है।  

नहीं आएंगे 1000 रुपए के नोट
उल्लेखनीय है कि सरकार ने गत आठ और 9 नवंबर की मध्यरात्रि से 500 और एक हजार रुपए के नोटों का प्रचलन बंद कर दिया था। हालांकि उस समय यह कहा गया था कि 1000 और 500 रुपए के नए नोट आएंगे। 500 रुपए के नए नोट तो आ गए। लेकिन जेटली ने आज स्पष्ट कर दिया कि अब एक हजार रुपए के नए नोट नहीं आएंगे। 

Advertising