#Budget2017: अरुण जेतली ने की ये बड़ी घोषनाएं

Wednesday, Feb 01, 2017 - 02:14 PM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी को अर्थव्यवस्था के लिए दीर्घकालिक आधार पर लाभकारी बताते हुए वित्त मंत्री अरुण जेतली ने लोकसभा में आज वर्ष 2017-18 का आम बजट पेश किया और कहा कि कालेधन, नकली नोट और आंतकवाद के वित्त पोषण पर प्रहार के उद्देश्य से की गई नोटबंदी का असर नए वित्त वर्ष में नहीं रहेगा।

वित्त मंत्री ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
- जीएसटी और नोटबंदी दो ऐतिहासिक फैसले
-हम मंहगाई की दर 6% से नीचे लाए
- ग्रामीण इलाकों में निवेश पर फोकस
-भारत दुनिया में 6th सबसे बड़ा उत्पादक देश बना, पहले हम नौंवे नंबर पर थे
-युवाओं के लिए रोजगार के मौके उपलब्ध कराना प्राथमिकता
-किसानों को कृषि के लिए 10 लाख करोड़ का ऋण

जेटली ने की अब तक की मुख्य घोषनाएं 
-पर्यटन और तीर्थ के लिए स्पेशल ट्रेनें की जाएगी शुरु
-रेल सेफ्टी के लिए एक लाख करोड़ का फंड, यात्रियों की सुरक्षा पर जोर
-स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर्स लगाए जाएंगे। 300 स्टेशन से शुरुआत
-1,31,000 करोड़ का होगा रेल का बजट
-FIPB को 2017-18 को एफडीआई के क्षेत्र से हटा दिया जाएगा। ये विदेशी निवेश को मंजूरी देता था
-नेशनल हाईवे के लिए 67,000 करोड़,PPP मॉडल से छोटे शहरों में एयरपोर्ट खोले जाएंगे
-सरकार ने मनरेगा में 48000 करोड़ रुपए का किया प्रावधान 
-साइबर सुरक्षा को और मजबूत बनाया जाएगा
-सरकार ने मनरेगा में 48000 करोड़ रुपए का किया प्रावधान
-अफोर्डेबल हाउसिंग को इन्फ्रा का दर्जा दिया जाएगा
-IRCTC और आईआरसीओन की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी
-सौर ऊर्जा में 23,000 अतिरिक्त मेगावॉट क्षमता की तैयारी
-प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 2.44 लाख करोड़ रुपए देने का लक्ष्य
-RBI नया पेमेंट रेग्युलेटरी बोर्ड लाएगा
-फौजियों के लिए केद्रकृत योजना प्रणाली का प्रस्ताव
-सवा करोड़ लोगों ने BHIM ऐप को अपनाया, BHIM यूजर के लिए रेफरल स्कीम
-इस साल रक्षा के लिए 2.74 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया जाएगा
-एफडीआई नीति में और ढील दी जाएगी, संबंधित घोषणा आने वाले समय में होगी
-2017-18 के लिए 21.47 करोड़ के कुल व्‍यय आय प्रावधान रखा गया
-पिछले साल के मुकाबले इंफ्रास्ट्रक्चर पर 16 फीसदी आवंटन बढ़ने से खर्च होंगे 3 लाख 96 हजार करोड़ रुपए
-वित्तीय घाटा जीडीपी का 3.2 फीसदी रखने का लक्ष्य
-निजी आयकर में 34.8 फीसदी की बढ़ौतरी
 -भूमिअधिग्रहण पर मुआवजा कर-मुक्त होगा
-बजट में मिडिल क्लास को टैक्स से राहत मिलेगी
-छोटी कंपनियों को कर में राहत देने का ऐलान
-3 लाख रूपए से ज़्यादा के लेन-देन पर कैश ट्रांज़ैक्शन की इजाज़त नहीं होगी
-इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव, 5 लाख तक आमदनी वाले को 5 फीसदी टैक्स
-2.5 लाख से 5 लाख सीमा तक आय का इनकम टैक्स 10 फीसदी से घटा कर 5 फीसदी किया गया
-3 लाख तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं

ई अहमद को लोकसभा में दी गई श्रद्धांजलि, कल कार्यवाही रहेगी स्थगित 
लोकसभा ने आज सांसद ई अहमद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने अहमद के निधन की सूचना दी और अपना शोक संदेश पढ़ा। उसके बाद सदन ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

Watch me live presenting the Union Budget 2017 at 11 am, February 1, 2017 https://t.co/BtQAlBf8Zz

— Arun Jaitley (@arunjaitley) February 1, 2017

PM नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेतली ने लोकसभा सांसद ई. अहमद के निधन पर जताया दु:ख 

 

— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2017

 

Advertising