महारानी के स्वागत समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे जेटली

Friday, Feb 24, 2017 - 11:41 AM (IST)

लंदन:वित्त मंत्री अरूण जेटली ब्रिटेन-भारत संस्कृति उत्सव-2017 शुरूआत करने के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की आेर से आयोजित एेतिहासिक स्वागत समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।


जेटली के ब्रिटेन प्रवास के दौरान ब्रिटिश मंत्री बोरिस जॉनसन और वित्त मंत्री फिलिप हैमंड के साथ द्विपक्षीय बातचीत होगी जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी।लंदन में सूत्रों ने कहा कि शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन से भारत प्रत्यर्पित कराने मामला भी इस बातचीत के दौरान उठ सकता है।जेटली अपनी 5 दिवसीय ब्रिटेन यात्रा के दौरान ब्रिटेन आधारित निवेशकों और सीईआे के साथ मुलाकातें करेंगे।


वित्त मंत्री के इस दौरे की आधिकारिक शुरूआत शनिवार को ‘लंदन स्कूल ऑफ एकनॉमिक्स’ में उनके व्याख्यान के साथ होगी।इस संस्थान ने एक बयान में कहा,‘‘अरूण जेटली भारत के मौजूदा आर्थिक एवं वित्तीय माहौल के बारे में बोलेंगे जिसमें ‘मेक इन इंडिया’ से लेकर नोटबंदी तक के मुद्दे शामिल होंगे।नया बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्री का इस तरह का कोई पहला संबोधन होगा।’’ 
 

Advertising