30 सितंबर तक कालाधन घोषित कर पाक साफ हो लें : जेटली

Tuesday, Jun 28, 2016 - 09:12 PM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज दो टूक शब्दों में कहा कि जिन लोगों के पास कालाधन है वे 30 सितंबर तक उसकी घोषणा कर दें और इसके लिए निर्धारित कर एवं जुर्माना चुका कर पाक-साफ हो लें।  
 
जेटली ने घरेलू स्तर अघोषित संपत्ति और आय के खुलासे के लिए शुरू की गई अनुपालन खिड़की के मद्देनजर आईसीएआई, आईसीएसआई, आईएमएफ और दिल्ली बार एसोसिएशन जैसे उद्योग एवं व्यापार संगठनों और पेशेवरों के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद संवाददाताओं से कहा कि इस अनुपालन खिड़की के तहत 45 फीसदी कर एवं जुर्माना चुकाकर कालेधन को सफेद किया जा सकता है। 
 
इस स्कीम के तहत घोषित आय के बारे में किसी दूसरी एजेंसी को जानकारी नहीं दी जाएगी। इससे पहले प्रतिनिधियों से चर्चा में उन्होंने कहा कि विकसित देशों की तुलना में भारत में कराधान की दर बहुत कम है। उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी अघोषित आय और संपत्ति के बारे में बताना चाहता है और पाक-साफ निकलना चाहते हैं उनके लिए आय घोषणा योजना, 2016 एक अवसर है।  
Advertising