अरुण जेटली के परिवार ने पेंशन लेने से किया मना, कहा- जिनकी सैलरी कम उनको दे दो

Tuesday, Oct 01, 2019 - 09:35 AM (IST)

नई दिल्लीः दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के परिवार ने पेंशन लेने से मना करते हुए कहा कि इस राशि को राज्यसभा के कर्मचारियों को ही दे दिया जाए। जेटली के परिवार ने राज्यसभा के सभापति को पत्र लिखकर कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री को मिलने वाली पेंशन राज्यसभा के उन कर्मचारियों को दान कर दी जाए जिनकी सैलरी कम है। बता दें कि पेंशन के रूप में मंत्री के परिवार को सालान करीब 3 लाख रुपए मिलते हैं।

उल्लेखनीय है कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद 23 अगस्त को एम्स में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। जब अरुण जेटली का निधन हुआ, उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर थे। यूएई में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मित्र को याद करते हुए कहा था कि अरुण जेटली के निधन के साथ मैंने एक अनमोल दोस्त खो दिया है, जिन्हें मैं दशकों से जानता था। जेटली की गिनती देश के दिग्गज वकीलों में होती थी, उनकी दोस्ती पक्ष और विपक्ष दोनों ओर के लोगों से थी।

Seema Sharma

Advertising