अटल से लेकर जेटली तक, पिछले एक साल में BJP ने खोए 5 बड़े नेता

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को यहां अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्था (एम्स) में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे । उनके परिवार में उनकी पत्नी ,एक पुत्र और एक पुत्री है। वह नौ अगस्त से एम्स में भर्ती थे। जेटली के निधन के साथ ही देश ने पिछले एक साल में देश में 5 बड़े नेताओं को खो दिया। इन बड़े नेताओं का जाना राजनीति में बड़ी क्षति माना जा रहा है। आइए जानते हैं इन नेताओं के राजनीतिक सफर के बारे में।

PunjabKesari

अटल बिहारी वाजपेयी 
गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकडऩ, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था। मधुमेह के शिकार 93 वर्षीय भाजपा नेता का एक ही गुर्दा काम करता था। अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ। अपनी प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता और लोकप्रियता के कारण वे चार दशकों से भी अधिक समय से भारतीय संसद के सांसद रहे। इसके अलावा तीन बार भारत के प्रधानमंत्री पद पर भी सुशोभित हुए। 

PunjabKesari

अनंत कुमार
बीजेपी नेता और कई बार संसद रहे अनंत कुमार का 12 नवंबर 2018 में निधन हो गया। अनंत कुमार कर्नाटक के बेंगलुरु साउथ से सांसद थे। वह केंद्र  सरकार में संसदीय कार्यमंत्री थे। कुमार उन अगली पीढ़ी के नेताओं में से थे जिन्हें लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी और सरकार में एक बड़ी भूमिका के लिए तैयार किया था। वह कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में पहले बीजेपी सरकार और फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंत्री पद संभाला।  वह कैंसर से जूझ रहे थे। 

PunjabKesari

मनोहर पर्रिकर
मनोहर पर्रिकर का 17 मार्च 2019 को अग्नाशय कैंसर के कारण निधन हो गया था। पिछले एक सालों से मनोहर पर्रिकर बीमार चल रहे थे। कैंसर के लिए वह कुछ महीनों तक अमेरिका भी इलाज करवाकर आए थे। स्वदेश वापस लौटने के बाद वह कुछ महीनों तक दिल्ली के एम्स में भी भर्ती थे। वह चार बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे थे। 

PunjabKesari

सुषमा स्वराज
बीजेपी की कद्दावर नेता रहीं सुषमा स्वराज का निधन 6 अगस्त 2019 को हुआ था।  हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। सुषमा स्वराज देश की पहली महिला विदेश मंत्री के तौर पर जानी जाती हैं। 1970 में सुषमा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ राजनीति में कदम रखा। उसी दौरान उन्होंने जेपी के अंदोलन में भी हिस्सा लिया। 1975 में सुषमा की शादी स्वराज कौशल से हुई। कौशल भी 6 साल तक राज्यसभा में सांसद रहे इसके अलावा वो मिजोरम के राज्यपाल भी रह चुके हैं।

PunjabKesari

अरुण जेटली
पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का  24 अगस्त 2019 को निधन हो गया। अरुण जेटली को सांस लेने में तकलीफ को लेकर नौ अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। साल 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई तो अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर मांग की थी उन्हें नई सरकार में कोई जिम्मेदार न दी जाए, क्योंकि वह अपने स्वास्थ्य पर फोकस करना चाहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Related News