Ramayan के टीवी प्रसारण के बाद ट्विटर पर आए अरुण गोविल, सबसे पहले किया यह ट्वीट

Sunday, Apr 05, 2020 - 11:17 AM (IST)

नेशनल डेस्कः देश पर कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया हुआ। लॉकडाउन में लोगों के मनोरंजन को देखते हुए एक बार फिर से दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण किया जा रहा है। टीवी शो रामायण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लोग इसे काफी पंसद कर रहे हैं। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BRC) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'रामायण' ने पिछले सप्ताहांत के चार शो में 170 मिलियन दर्शकों की भागीदारी की।

वहीं इसी बीच रामायण में भगवान श्रीराम जी का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल भी ट्विटर पर अपने फैन्स से जुड़ गए हैं। अरुण गोविल ने ट्विटर पर आते जो पहला ट्वीट किया है वो काफी वायरल हो रहा है। अरुण गोविल ने लिखा कि आखिरकार मैंने ट्विटर ज्वाइन कर ही लिया, जय श्री राम।" उनका यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक ने लिखा कि आपकी यह मुस्कुराहट सभी दुखों को खत्म कर देती है, स्वागत है।"

Seema Sharma

Advertising