कलाकारों ने प्रदर्शन कर सरकार से की आर्थिक पैकेज की मांग

Friday, Jun 26, 2020 - 05:42 PM (IST)

कठुआ : कोविड 19 महामारी के चलते मंदी की मार झेल रहे कलाकारों ने भी सरकार से उन्हें राहत देने की मांग की है। इसी को लेकर कलाकारों ने नशा विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में संगीत कलाकार एकता मंच के बैनर तले जम्मू कश्मीर अकादमी आफ आर्ट एंड कल्चर के कठुआ कार्यालय के समक्ष अपने साज आदि रखकर प्रदश्र्यन किया। इसके साथ ही मंच की ओर से अधिकारियों को अपनी मांगों संबंधी एक ज्ञापन भी भेजा गया।

 

इस दौरान कलाकार संजीव कुमार, राजेश कोहली, सुरेंद्र कुमार, नवरत्न माही, ऋषि कपूर, राम मोहन, साहिल, बनारसी दास, शक्ति बच्चन आदि ने कहा कि वे इस दिवस पर एक तरह से अपना विरोध दर्ज करवाते हुए सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी भी सुध ली जाए। वे आर्थिक पैकेज की मांग करते हैं जिसे सरकार को पूरा करना चाहिए। वहीं, सचिव धीरज ने कहा  कठुआ अकादमी की हालत भी जर्जर हो रही है। यहां भी बेहतर सुविधाओं को लेकर कदम उठाए जाएं। कलाकारों का पंजीकरण किया जाए और उनका बीमा भी हो। इस मौके पर अमित, राजवीर, बलवीर चंद, सुरेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।
 
 

Monika Jamwal

Advertising