असहिष्णुता का कृत्रिम माहौल बनाया जा रहा है : रिजिजू

Tuesday, Dec 01, 2015 - 09:27 PM (IST)

नई दिल्ली: गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने आज कहा कि कुछ लोगों द्वारा देश में असहिष्णुता का कृत्रिम माहौल बनाया जा रहा है जबकि सच्चाई यह है कि वर्ष 2013 की तुलना में इस वर्ष देश में साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाओं में कमी आई है। रिजिजू ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में यह बात कही। 

उन्होंने कहा कि इस आरोप में कोई सच्चाई नहीं है जहां भारतीय जनता पार्टी की उपस्थिति मजबूत है वहां साम्प्रदायिक हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं। इस साल अक्टूबर तक देश में साम्प्रदायिक हिंसा की केवल चार बड़ी घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में कहीं भी घटने वाली साम्प्रदायिक हिंसा की घटना को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखती है और मामले की गंभीरता के आधार पर उचित कदम उठाती है।  
 
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था राज्य का विषय है लेकिन व्यापक प्रभाव वाली घटनाओं के मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी जाती है और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाती है। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में हुए दंगों की जांच के लिए समिति गठित करने का सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं है। 
Advertising