विवाद पर बोले बिग बी, आलोचकों को दिया करारा जवाब

Friday, May 27, 2016 - 08:46 PM (IST)

नई दिल्ली : मोदी सरकार के दो साल के कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के जाने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले अमिताभ के मुद्दे पर सरकार और कांग्रेस आमने सामने थे और अमिताभ बच्चन ने भी इसी मुद्दे पर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए अमिताभ ने कहा, ज्ज्मैं आलोचनाओं का स्वागत करता हूं. इससे मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता. आलोचक काले टीके की तरह है जो बुरी नजर से बचाते हैं। जैसे एक मां अपने बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए काला टीका लगाती है उसी तरह मैं अपने आलोचकों को लेता हूं।

इसके साथ ही अमिताभ ने कहा कि मैं पूरा शो होस्ट नहीं कर रहा हूं। पूरा शो आर माधवन होस्ट कर रहे हैं। मैं संयुक्त राष्ट्र की मुहिम से जुड़े एक छोटे से हिस्से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को पेश कर रहा हूं।

कांग्रेस का कहना है कि अमिताभ बच्चन का पनामा पेपर्स में नाम आने के बाद केंद्र सरकार के कार्यक्रम में शामिल होने से जांच एजेंसियों के मनोबल पर बुरा असर पड़ता है। वहीं दूसरी ओर सरकार ने अमिताभ बच्चन का बचाव किया है।

Advertising