स्मार्ट शहर योजनाओं के लिए विदेशी कंपनियों का चयन

Thursday, Oct 08, 2015 - 06:30 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि भारत के स्मार्ट शहर मिशन के प्रति वैश्विक स्तर पर काफी रचि देखने को मिली हैं। अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जापान सहित 14 देशों की कंपनियों का 42 मिशन शहरों के लिए स्मार्ट शहर योजना बनाने को चयन किया गया है।   

नायडू ने आज यहां उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा कि 88 मिशन शहरों ने सलाहकार का चयन किया है जो उनकी स्मार्ट शहर योजनाओं की तैयारियों में मदद देंगे। उन्होंने कहा कि मिशन को लेकर विदेशों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड, स्पेन, इटली, बेल्जियम, नॉर्वे, जापान, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण अफ्रीका तथा अबू धाबी सहित 14 देशों की कंपनियों का चयन 42 मिशन शहरों के लिए शहर स्तर की स्मार्ट सिटी योजना की तैयारियों के लिए चयन किया गया है।   
 
नायडू ने कुछ कंपनियों के नामों का जिक्र करते हुए कहा कि नीदरलैंड की थिंक आफ इकराय नीदरलैंड बीवी ने बिहार के भागलपुर की स्मार्ट शहर योजना के लिए बोली में सफलता हासिल की है। बेल्जियम की ट्रैक्टेबल इंजीनियरिंग एसए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की स्मार्ट शहर योजना से जुड़ी है, इसी तरह नीदरलैंड की हास्कोनिंग डीएचवी कंसल्टिंग गुजरात के दाहोड़, ब्रिटेन की माट मैकडानल्ड जयपुर, जापान की डेलायट टच तोहमात्सु पश्चिम बंगाल के बिधाननगर और दक्षिण अफ्रीका की डाटा वल्र्ड सिक्किम के दूरदराज के नामची के लिए स्मार्ट शहर योजना बनाने में मदद करेंगी।   
Advertising