राधे मां की अग्रिम जमानत याचिका पर कल आदेश सुनाएगी अदालत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2015 - 07:24 PM (IST)

मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय ने दहेज उत्पीडऩ मामले में विवादास्पद राधे मां की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई आज पूरी कर ली और अदालत अपना आदेश कल सुनाएगी।
 
न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे ने कहा कि वह कल फैसला सुनाएंगी। राधे मां उर्फ सुखविंदर कौर को उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने 14 अगस्त को उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी थी। मामले में गिरफ्तारी की आशंका से राधे मां ने तब उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था जब सत्र अदालत ने 13 अगस्त को उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। 
 
मुंबई पुलिस ने पांच अगस्त को दहेज के लिए 32 वर्षीय एक महिला के सास-ससुर को कथित तौर पर उसे प्रताडि़त करने के लिए उकसाने को लेकर राधे मां के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह मामला तब दर्ज किया गया जब बोरिवली मजिस्ट्रेट ने पुलिस को एक गृहणी की शिकायत पर राधे मां के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ के आरोपों की सीआरपीसी की धारा 156 के तहत पुलिस को जांच का आदेश दिया था।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News