आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2015 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्ली:  आधार कार्ड पर सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने आधार कार्ड की अनिवार्यता पर रोक लगा दी है। वहीं कोर्ट ने यह मामला संविधान पीठ को भेज दिया है। सुप्रीम कोर्ट में हुए आज सुनवाई में यह फैसला सुनाया गया। आधार कार्ड का मामला बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बैंक अकाउंट से लेकर फोन के कनेक्शन तक में आधार कार्ड की जरुरत होती है।

प्राइवेसी के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट में आधार कार्ड पर सरकार के फैसले को चुनौती दी गयी थी। गौरतलब है कि आधार कार्ड के नाम पर ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आयी। उसके बाद से प्राइवेसी मामले को लेकर देश में काफी बहस भी हुई। उधर, सरकार ने आधार कार्ड पर अपना बात रखते हुए कहा था  कि आधार कार्ड की मदद से गैस सब्सिडी और केरोसिन  सब्सिडी देने में आसानी होती है। आरबीआई ,सेबी और ट्राई ने भी आधार कार्ड का समर्थन  किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News