मांस के टुकड़े फेंककर कुछ लोग भड़का रहे हैं हिंसा: केजरीवाल

Wednesday, Oct 07, 2015 - 12:30 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दादरी में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर रेडियो पर विज्ञापन जारी किया है। विज्ञापन में केजरीवाल ने बिना किसी का नाम लिए राजनीतिक दलों पर निशाना साधा है।

इस विज्ञापन में केजरीवाल ने हिंसा के लिए नेताओं और कुछ संगठनों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ये नेता और संगठन धार्मिक स्थलों पर मांस के टुकड़े फेंककर हिंसा भड़काते हैं। हालांकि केजरीवाल ने अपने इस विज्ञापन में किसी भी राजनीतिक दल या नेता का नाम नहीं लिया है। 

केजरीवाल ने कहा है, नेताओं के लिए हिन्दू-मुस्लिम दंगे करवाना बहुत आसान है, सो, ऐसे में कैसे रुकेगा यह सब? एक ही तरीका है, अगर हम सब हिन्दू और मुसलमान इन चंद ज़हरीले नेताओं की बातें मानना बंद कर दें तो इनकी गंदी राजनीति खत्म हो सकती है, और अगर इनकी बातें मानते रहेंगे तो न हिन्दू बचेंगे, न मुसलमान, और न देश।

बता दें दादरी में बीफ रखने के शक पर इकलाख नाम के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और उसके बेटे के साथ भी बुरी तरह से मारपीट की गई थी।

Advertising