बिहार चुनाव: 16 करोड़ से अधिक की नगदी व 8300 लीटर शराब जब्त

Tuesday, Oct 06, 2015 - 11:36 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों पर लगाम कसने के चुनाव आयोग के अभियान के तहत अधिकारियों ने 16 करोड़ रुपए से अधिक नगदी, 800 किलोग्राम से अधिक गांजा, 8300 लीटर शराब और 8.5 किलोग्राम सोना जब्त किया है। यहां चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि आज सुबह तक 16.86 करोड़ रुपए नगद जब्त किये गये।  

अनेक एजेंसियों द्वारा की गई अन्य कार्रवाइयों में 814 किलोग्राम गांजा, 8.5 किलोग्राम सोना और 78.64 लाख रुपए कीमत की 8300 लीटर शराब जब्त की गई है। माना जाता है कि इस तरह की चीजों का इस्तेमाल मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए होता है। बिहार में उम्मीदवारों से अलग बैंक खाता खोलने और चुनाव खर्च उससे करने को कहा गया है ताकि चुनाव व्यय पर निगरानी रखी जा सके और पारदर्शिता बनी रहे। 

Advertising