रात काे अंतरिक्ष से ऐसा दिखता है भारत-पाकिस्तान बॉर्डर, NASA ने ली तस्वीर

Tuesday, Oct 06, 2015 - 02:49 PM (IST)

नई दिल्लीः नासा ने हाल ही में एक खूबसूरत तस्वीर फेसबुक पर शेयर की है। ये  अंतरिक्ष से ली गई भारत और पाकिस्तान सीमा की रात के समय की तस्वीर है। यह तस्वीर एक एस्ट्रोनॉट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से ली है। इसमें भारत का उत्तरी-पश्चिमी सेगमेंट नजर आ रहा है और यह एकदम चमचमा रहा है, जाेकि बेहद सुंदर लग रहा है।

तस्वीर में जो सतंरी रंग की चमकती हुई पट्टी सी दिखाई दे रही है वे असल में सिक्यॉरिटी लाइट्स हैं जो सीमा क्षेत्र में लगाई गई हैं। एस्ट्रोनॉट ने जो तस्वीर ली है, उसमें असल में कराची सबसे ज्यादा चकाचौंध में दिख रहा है। ये उन चुनिंदा इंटरनेशनल बाउंड्रीज में से एक है जो अंधेरा घिरने के बाद भी दिखती हैं।

इसके अलावा नासा अर्थ OBSERVATORY ने सोमवार को एक और तस्वीर पोस्ट की है जिसमें बेलिंग्सहॉसन समंदर पर जमी बर्फ (Sea Ice) दिखाई दे रही है। वैसे तो इस तस्वीर को 2014 में ऑपरेशन आइसब्रिज फ्लाइट के दौरान लिया गया था लेकिन 2015 में इस मिशन के दौरान एक बार फिर दोनों ध्रुव पर एक साथ बर्फ जमी हुई दिखाई दी है।
 

Advertising