दादरी कांड पर बोलूंगा तो अटल जी को अच्छा नहीं लगेगा : अडवानी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2015 - 10:53 AM (IST)

आगरा: मेरी कहानी-मेरी जुबानी किताब के लोकार्पण अवसर पर ताजनगरी पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण अडवानी से जब दादरी में हुई क्रूरतापूर्ण घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं दादरी मामले में कुछ नहीं बोलना चाहता। अगर मैं कुछ बोलूंगा तो अटल जी को अच्छा नहीं लगेगा।
 
यह कह कर उन्होंने केंद्र सरकार को भी कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि आजकल जो भी हो रहा है, वह भाजपा सरकार में कमी को दिखाता है। इस पर गौर करने की जरूरत है। सरकार काम कर रही है, लेकिन आगे और बहुत कुछ करना होगा। अडवानी ने खुलासा किया कि उन्हें सिंधी और अंग्रेजी के मुकाबले ङ्क्षहदी कम आती है। उन्होंने कहा कि मैं मिशनरी स्कूल में पढ़ा हूं, इसलिए अंग्रेजी बेहतर जानता हूं। सिंधी होने के नाते इस भाषा पर भी मेरी पकड़ है, लेकिन मेरी हिंदी बहुत अच्छी नहीं है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News