नवाज शरीफ बोले, पाकिस्तान में आतंकी हमलों में भारत शामिल

Sunday, Oct 04, 2015 - 09:20 AM (IST)

लंदन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि देर-सवेर ही सही, भारत को उनके ‘व्यावहारिक और तर्कसंगत’ सुझावों पर गौर करना ही होगा जिनमें सभी महत्वपूर्ण मुद्दों का बातचीत के जरिए समाधान करने का आह्वान किया गया है।

नवाज ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में आतंकवाद संबंधी घटनाओं में भारत की संलिप्तता गंभीर विषय है और उनकी सरकार के पास इस संबंध में ‘पुख्ता प्रमाण’ हैं जो न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान दुनिया के साथ सांझा किए गए। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के खिलाफ छद्म युद्ध रोका जाना चाहिए क्योंकि इससे किसी का उद्देश्य पूरा नहीं होगा।’’

Advertising