जिसने पाल-पोसकर बड़ा, उसी ने दी मासूम को मौत!

Wednesday, Sep 30, 2015 - 05:40 PM (IST)

इंदौर: मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने चार महीने पहले 11 साल की मिष्ठी की गोली लगने से मौत के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, मासूम को जो गोली लगी थी, वह पिता के हाथ से ही चली थी। इसके बाद पुलिस ने पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

कांग्रेस नेता बंते यादव के भतीजे योगेंद्र यादव उर्फ बबूल की 11 वर्षीय बेटी की 7 मई को अपने पिता के ऑफिस में गोली लगने से मौत हो गई थी। हत्या के शक से लेकर हादसे तक पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही थी। बेटी की मौत की वजह से परिवार शुरूआत में काफी सदमे में था, जिस वजह से पुलिस ने ज्यादा पूछताछ नहीं की। 

दरअसल, मिष्ठी को पैर से करीब साढ़े तीन फीट से ज्यादा ऊंचाई पर गोली लगी थी, जिससे ये साफ था कि जिस व्यक्ति के हाथ से गोली चली, उसका कद कम से कम पांच फीट के आसपास होना चाहिए। जांच करते-करते पुलिस का शक बच्ची के पिता पर जाकर टिका और पुलिस के गहराई से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हो गया। बताया जा रहा है कि बेटी की मौत के बाद पिछले चार महीने से बबलू काफी बदहवास है। वह चार महीने से घर पर नहीं लौटा है। 

Advertising