भारत में निवेश करने को इच्छुक उद्यमियों से मोदी ने की मुलाकात

Friday, Sep 25, 2015 - 03:38 AM (IST)

न्यूयॉर्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में भारत में निवेश करने की इच्छुक उद्योग जगत की हस्तियों से बैठक की। मोदी ने वित्तीय क्षेत्र से संबंधित एक बैठक में भाग लिया, जिसमें  भारत में निवेश करने को इच्छुक टॉप कम्पनियों के सी.ई.ओ. शामिल हुए। इस गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेने वालों में जे.पी. मॉर्गन के जैमी डिमॉन और ए.आई.जी. इंश्योरैंस के पीटर हैनकॉक जैसी कारोबारी हस्तियां शामिल हैं। 

इसमें शामिल होने वाले अन्य मुख्य कार्यकारी अधिकारियों में ब्लैकस्टोन के स्टीव स्क्वोर्जमैन, वारबर्ग पिनकस के चार्लस काए, के.के.आर. के हेनरी क्रैविस, टाइगर ग्लोबल के चेज कोलमैन और एन.वाई. स्टेट कॉमन रिटायरमैंट फंड के विकी फुलर, वॉल स्ट्रीट के मुख्य कार्यकारी निवेश के इच्छुक वॉल स्ट्रीट के टॉप सी.ई.ओ. ने भारत में स्टार्ट अप्स (शुरुआत करने वाली कंपनियों) में निवेश की इच्छा जताई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की तर्ज पर स्टार्ट अप्स को एक नया नाम ‘व्यक्तिगत क्षेत्र’ दिया है।
Advertising