वाराणसी में संतो पर लाठीचार्ज को लेकर अधिकारियों को नोटिस
punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2015 - 12:39 AM (IST)

इलाहाबाद: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आज वाराणसी में दो दिन पहले गणेश प्रतिमा विसर्जन पर अडे संतो पर लाठीचार्ज करने के मामले में राज्य के प्रमुख सचिव नगर विकास, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी को नोटिस जारी किया है। न्यायालय ने इन अधिकारिओ को नोटिस जारी कर संतो पर किये बर्बर लाठीचार्ज के सम्बन्ध में स्पस्टीकरण माँगा है।
यह आदेश न्यायामूर्ति रणविजय सिंह ने संतो पर हुए लाठी चार्ज की घटना के बाद इस सम्बन्ध में दायर एक अवमानना अर्जी पर आज दिया। इस अर्जी में कहा गया है की वाराणसी पुलिस ने निहत्थे संतो पर लाठी चार्ज करना गैरकानूनी काम किया है। गौरतलब है कि 22 सितम्बर को शंकराचार्य स्वरूपानंद जी के परम शिस्य और संत डंडी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंदजी के नेतृत्व में वाराणसी में संत गणेश भगवान कि मूर्ति के विसर्जन को गंगाजी में करने पर अड़े थे।
उनका कहना था कि गणेश कि इन मूर्तियों को गंगाजी में प्रवाहित करने से जल को कोई नुकसान नहीं है। उनका यह भी कहना था कि इन मूर्तियों को प्रवाहित करने से गंगाजी प्रदूषित नहीं होगी लेकिन जिला प्रशासन किसी भी कीमत पर इन मूर्तियों को गंगाजी में प्रवाहित न होने देने पर अड़ा था और अंत में संतो पर बर्बर लाठी चार्ज कर दिया। लाठीचार्ज होने में संत अविमुक्तेस्वरानन्द और उनके शिष्यों के अलावा बडी संख्या में उपस्थित कई अन्य संत घायल है। इन संतो का वाराणसी के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।