गिरफ्तारी के डर से भागे भारती, तलाश में जुटी पुलिस

Thursday, Sep 24, 2015 - 01:23 AM (IST)

नई दिल्ली: आप विधायक सोमनाथ भारती की तलाश में जुटी पुलिस ने आज करीब आठ लोगों से पूछताछ की। भारती के खिलाफ उनकी पत्नी ने हत्या के प्रयास और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और इस संबंध में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।  

संयुक्त पुलिस आयुक्त दक्षिणपश्चिम दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘‘विधायक के भाई लोकनाथ भारती जिनका भी नाम भारती की पत्नी लिपिका मित्रा द्वारा दर्ज शिकायत में मौजूद है और भारती के निजी सचिव सहित संदिग्धों से आज कई घंटों के लिए पूछताछ की गई।’’  
 
उन्होंने कहा, ‘‘इनके अलावा, सोमनाथ भारती के कार्यालय के कुछ अन्य कर्मचारियों और मालवीय नगर तथा खिड़की एक्सटेंशन क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं से पूछताछ की गई।’’उन्होंने कहा कि भारती को कथित रूप से शरण देने के लिए आठ लोग पुलिस की जांच के दायरे में हैं। कहा जा रहा है कि लापता होने से पहले विधायक से मिलने वाले उनके निजी सचिव अंतिम व्यक्ति थे। इस बीच, वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात से इंकार किया है कि भारती की बहन दिव्या स्तुति से पूछताछ की गई है। दिव्या का दावा है कि दिन में दो बार पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस थाने तलब किया गया। 
Advertising