Skype App डाउन, बड़े खतरे की आशंका!

Tuesday, Sep 22, 2015 - 10:53 AM (IST)

नई दिल्ली: वीडियो कॉलिंग एप स्काइप ओवरलोडेड होने के कारण कुछ देशों में डाउन हो गया है, जिससे कई जगहों पर यूजर इसे लॉग-इन नहीं कर पा रहे।

वहीं स्काइप ने यूजर्स को हो रही इस परेशानी के लिए माफी मांगते हुए कहा है कि इस समस्या को वे ठीक करने में लगे हैं और जल्द ही लोगों को इस परेशानी से निजात मिल जाएगी। 

स्काइप की ओर से कहा गया है कि प्रभावित लोगों के एकाउंट से स्काइप के स्टेटस अपडेट नहीं होंगे। वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, इस प्रॉब्लम की शुरुआत 21 सितंबर तड़के 4:20 के आसपास हुई, जिसके बाद तमाम यूजर्स ने सोशल मीडिया पर स्काइप डाउन होने की बात कही।

कुछ लोगों ने जब स्काइप लॉग-इन करना चाहा तो उन्हें स्काइप की तरफ से एक मैसेज दिया गया जिसमें लिखा था ''''स्काइप फिलहाल ओवरलोडेड है कृप्या कुछ देर बाद ट्राई करें।'''' स्काइप के मुताबिक, यह ओवरलोड की समस्या है।

हालांकि एक्सपट्र्स का यह मानना नहीं है। उनका कहना है कि दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी के सर्वर ओवरलोड कैसे हो सकते हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ऐशले मेडिशन के बाद स्काइप हैकर्स के निशाने पर हो।

Advertising